दरगाह में आग लगने से आठ घर जलकर राख

रूपौली थानाक्षेत्र के दरगाहा गांव में सोमवार को आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:57 PM

रूपौली. रूपौली थानाक्षेत्र के दरगाहा गांव में सोमवार को आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गये. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है .आग से लाखों का नुकसान हो गया. मौके पर विधायक शंकर सिंह ने पहुंचकर दमकल को सूचना दी. दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया . आग लगने से मो. तेयब, मो. सुलेमान, मो. मिस्टर, मो. असीद, मो. असलम, मो. केजूम, मो. अजीम और मो. आजमूल के घर जलकर राख हो गये. विधायक शंकर सिंह ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version