वेतन नहीं मिलने से जिले के आठ हजार शिक्षक संकट में
दिसंबर माह का वेतन नही
पूर्णिया. जिले के लगभग आठ हजार शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन नही मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जिला में पर्याप्त आवंटन रहने के बावजूद भी नियोजित शिक्षकों के गत दिसंबर माह का वेतन लंबित है. जबकि अधिकांश जिलों में वेतन भुगतान हो गया है. वेतन के अभाव में शिक्षक को बैंक की इएमआइ, राशन इत्यादि जैसे प्रमुख समस्याओं का सामना करना पर रहा है. जबकि प्रत्येक माह के 5 तारीख तक वेतन मिलने का प्रावधान है. बावजूद इसके वेतन भुगतान में हो रही अत्याधिक देरी से शिक्षकों को आर्थिक एवं मानसिक तौर से परेशानियों का सामना करना पर रहा है. श्री कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त समस्या का हल निकालते हुए शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है. फोटो: 18 पूर्णिया 7- आलोक कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है