13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन एकलव्या और पटना की टीम विजयी

राज्य स्तरीय बालिका 0-14/19 हॉकी प्रतियोगिता रविवार से शुभारंभ हो गया. बिहार सरकार खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय इस प्रतियोगिता में बिहार के 12 जिलों की टीमें तथा 02 एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की टीम भाग ले रही है.

राज्य स्तरीय बालिका 0-14/19 हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ पूर्णिया. राज्य स्तरीय बालिका 0-14/19 हॉकी प्रतियोगिता रविवार से शुभारंभ हो गया. बिहार सरकार खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय इस प्रतियोगिता में बिहार के 12 जिलों की टीमें तथा 02 एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की टीम भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता में करीब 506 खिलाड़ी तथा प्रशिक्षक दल शामिल हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14 तथा अंडर 19 आयु वर्ग के एक-एक मैच खेले गये. अंडर 14 का मैच एकलव्या और कैमूर के बीच खेला गया. जिसमें एकलव्या की टीम ने कैमूर को 10 गोल से पराजित किया. कैमूर की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. वहीं अंडर 19 आयु वर्ग के तहत पटना का मुकाबला खगड़िया की टीम से हुआ इसमें पटना ने खगड़िया को 0 के मुकाबले 4 गोल से पराजित करते हुए मैच में अपनी जीत दर्ज की. इससे पहले इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीडीसी चंद्रिमा अत्री और अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया तथा वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी न संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया. प्रतियोगिता में बिहार राज्य एकलव्य दल, कैमूर, वक्सर, पटना, खगड़िया, सिवान, भोजपुर व पूर्णिया जिला के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर खिलाडियों व आगंतुक अतिथियों का स्वागत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय व किलकारी की बच्चियों द्वारा किया गया. वहीं आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्णिया उच्च विद्यालय रामवाग, मवि उफरैल व किलकारी के कलाकारों हिस्सा लिया. इस अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड दल के सदस्यों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट किया. मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व अपने-अपने जिला को मेडल दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया. उप-विकास आयुक्त ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. फोटो. 24 पूर्णिया 37- मार्च पास्ट में शामिल खिलाड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें