छोटे भाई पर तेजाब फेंकने के मामले में बड़ा भाई समेत तीन गिरफ्तार
धमदाहा थानाक्षेत्र
धमदाहा. धमदाहा थानाक्षेत्र के चंद्ररही गांव में जोत की जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद छोटे भाई मोहम्मद रब्बान अंसारी पर तेजाब फेंक कर घायल करने के मामले में घायल की पत्नी जूली खातून ने अपने पति के बड़े भाई बाबर अंसारी समेत छह पर मामला दर्ज कराया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल रब्बानी को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया से भी रेफर कर दिया गया है. इस बाबत धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि पीड़ित की पत्नी जुली खातून के द्वारा छह लोगों पर मामला दर्ज कराया गया जिसमें मुख्य अभियुक्त मो बाबर, मो शमसुल व चांदनी खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाकी तीन अन्य की भी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जी जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है