14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति के लालच में बड़े बेटे ने हथौड़े मारकर कर दी मां की हत्या

संपत्ति के लालच

मां को बचाने गये छोटे भाई और उसकी पत्नी पर भी किया हथौड़े से जानलेवा हमला पूर्णिया. संपत्ति के लालच में बड़े बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी. आरोपित बेटे ने हथौड़े से मां के सिर के पीछे वार किया. इस जानलेवा हमले में मौके पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इतना ही नहीं मां को बचाने गये छोटे बेटे और उसकी पत्नी पर भी हथौड़े से जान लेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. नाजुक हालत में दोनों का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद बड़े बेटे और उसकी पत्नी घर छोड़कर फरार हो गया है. घटना रविवार की सुबह धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव में हुई. मृतक महिला धमदाहा थाना के इटहरी गांव निवासी परमानंद भगत की पत्नी ललिता देवी 70 वर्ष,बताया गया है. जबकि घायल बेटे और बहू का नाम आलोक भगत और मधु देवी है. दोनों वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची. धमदाहा थानाध्यक्ष सह पशिक्षु डीएसपी अविनाश कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना की वजह परिवार में संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. मृतका के पति परमानंद भगत ने बताया कि गांव में ही उन्होंने दो बेटों के लिए दो मंजिला मकान बना रखा है. इसे उन्होंने दोनों बेटों में बराबर में बांट दिया है. गांव की ढाई एकड़ जमीन उन्होंने अपने पास रखी है. इसका बंटवारा नहीं किया है. इसी के बंटवारे को लेकर अक्सर घर का बड़ा बेटा कृष्ण जायसवाल और उनकी बड़ी बहू पूजा देवी झगड़ते रहते थे. एक महीने पहले भी इसी मामले में घर में झगड़ा हुआ था. इसके बाद बड़ा बेटा और बहू कुछ दिनों के लिए ससुराल चले गये थे. वहां कुछ दिन रहकर दोनों वापस घर लौट आये, लेकिन दोनों किसी से बात नहीं करते थे. आज सुबह चाय पीने घर से गांव में निकला था. घर लौटने पर लोगों की भीड़ देखी. चारों ओर शोर शराबा था. अंदर जाने पर पत्नी की खून से लथपथ लाश देखी. सर पर हथौड़े से हमले के निशान थे. कुछ ही दूरी पर छोटा बेटा और बहू दोनों जमीन पर खून से सने पड़े थे. दोनों ने धीमी आवाज में बताया कि बड़े भाई कृष्ण जायसवाल और उसकी पत्नी ने मां को हथौड़े से हमला कर मार डाला. वे लोग बचाने गये, तो उन दोनों भी हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया. फोटो. 14 पूर्णिया 24- पोस्टमार्टम में पहुंचें मृतक के परिजन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें