छप्पन मोड़ पर ऑटो पलटने से बुजुर्ग की मौत, पुत्र समेत दो घायल
पुत्र समेत दो घायल
भवानीपुर. पूर्णिया- रूपौली मुख्य मार्ग एसएच 65 पर छप्पन मोड़ के पास ऑटो पलटने से पिता पुत्र सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए . घायल बुजुर्ग को भवानीपुर अस्पताल इलाज के लिए लाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिला अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के आलमनगर हसनपुर वार्ड संख्या 13 निवासी मोहम्मद सुखरू अपने घर से ऑटो भाड़ा कर ऑटो पर धान लादकर रूपौली थानांतर्गत बिरौली मस्जिद टोला पुत्र एवं अन्य एक व्यक्ति के साथ धान पहुंचाने अपने ससुराल आये थे. ससुराल में धान पहुंचाकर देर रात्रि घर वापस जा रहे थे. छप्पन मोड के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य के लिए उपयोग में आने वाली कई गाड़ी सड़क पर खड़ी थी. सड़क के किनारे रावीश रखा हुआ था. रावीश पर ऑटो तेज गति से होने के कारण चढ़ते ही पलट गयी जिसमें मोहम्मद सुखरु एवं उनके पुत्र 10 वर्षीय मोहम्मद मजबूल एवं ग्रामीण मोहम्मद मुस्तकीम का पुत्र रजाबुल को गंभीर चोट लगी .जबकि ऑटो पर सवार दो अन्य किशोर को हल्की चोट लगी है. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे भवानीपुर अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. जबकि दोनों घायल युवक का इलाज के बाद घर भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया . फोटो 28 पूर्णिया 14- सड़क दुर्घटना में मृतक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है