26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवस विशेष पर वृद्धजनों को किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

धमदाहा. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन धमदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में भौतिक चिकित्सक सह बुनियाद केंद्र के प्रभारी डॉक्टर नौशाद आलम के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर उपस्थित वृद्धजनों को माला पहनाकर अंगवस्त्र,चश्मा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर भौतिक चिकित्सक सह केंद्र प्रभारी नौशाद आलम ने बताया कि बुनियाद केंद्र में सरकार द्वारा 50 वर्ष पूरा करने वाले सभी लोगों को आंख की इलाज हेतु सुविधा दी जा रही है. आधुनिक मशीन द्वारा श्रवण जांच कर श्रवण यंत्र की व्यवस्था की जाती है. वहीं वृद्ध विधवा दिव्यांग को संबल योजना अंतर्गत बैटरी चालित ट्राई साईकिल स्वचालित एवं कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जाता है. वृद्धजन विधवा को पेंशन से संबंधित सभी प्रकार का परामर्श दिया जाता है. मौके पर हेमलता कुमारी, टेक ऑफ ऑर्थोलॉजी प्रीति कुमारी, टेक स्पीच एंड हियरिंग पंचांग कुमार, बुनियाद केंद्र बृद्ध जनसमूह के सचिव विभाष कुमार यादव, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, दीप राज भारती के आलावा बिजेंदर मेहता, बैजनाथ मंडल, नवीशा खातून, अलीशा मियां, मोहम्मद कलीम, खोखा शर्मा, प्रेमलता देवी, राजेंद्र महतो, जालंधर यादव, प्रमोद शाह सहित दर्जनों के संख्या में लोग उपस्थित थे. फोटो. 16 पूर्णिया 4- समारोह में बुनियाद केंद्र के प्रभारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें