प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पैक्स चुनाव के प्रथम चरण 26 नवंबर को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 16 पैक्स में चुनाव होंगे. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 16 पैक्स में चुनाव होंगे. जिन पैक्स में चुनाव होंगे, उनमें अब्दुल्लानगर, मरंगा पूरब, नगर निगम पैक्स, कबैया, गौरा, चांदी, डिमिया छतरजान , बियारपुर बीरपुर ,भोगा करियात, महाराजपुर ,रजीगंज , रामपुर , लालगंज ,विक्रमपुर , सिकंदरपुर ,हरदा पैक्स शामिल हैं. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नवीन कुमार झा ने बताया कि पैक्स चुनाव की नामांकन सूचना का प्रकाशन 26 अक्तूबर, नामांकन 11, 12 एवं 13 नवंबर, संवीक्षा 14 से 16 नवंबर, अभ्यर्थिता वापसी व प्रतीक आवंटन 19 नवंबर, मतदान 26 नवंबर व मतगणना 26 को मतदान के तुरंत पश्चात अथवा 27 नवंबर को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है