बिजली मिस्त्री दूसरी लाइन पर गिरा, लगा करंट

लगा करंट

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 5:44 PM

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के मनरेगा कार्यालय के समीप शुक्रवार को एक बिजली विभाग का मानव बल करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मानव बल नूर सलाम पिता मो सकीम रंगरैया लालटोली पंचायत के बालू टोल का निवासी बताया गया. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अमौर के प्रभारी कनीय अभियंता सुनीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिस विद्युत लाइन पर शटडाउन लिया गया था उसका लाइन कटा हुआ था. मानव बल समीप के दूसरे 33 केवी लाइन पर गिर गया जिस पर लाइन चालू था और वह हादसे शिकार हो गया है. घायल मानव बल का उपचार चल रहा है. विभागीय स्तर पर हरसंभव सहायता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version