30 नवंबर तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे बिजलीकर्मी

प्रखंड क्षेत्र के बिजली विभाग के हरिराही पावर ग्रिड में एजेंसी मुक्त व वेतन वृद्धि के लिए अवर प्रमंडल बनमनखी के तीनों सेक्शन बनमनखी,बड़हरा कोठी,जानकीनगर के सभी विद्युतकर्मी,मानव बल ने काला पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना काम करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:46 PM

बीकोठी. प्रखंड क्षेत्र के बिजली विभाग के हरिराही पावर ग्रिड में एजेंसी मुक्त व वेतन वृद्धि के लिए अवर प्रमंडल बनमनखी के तीनों सेक्शन बनमनखी,बड़हरा कोठी,जानकीनगर के सभी विद्युतकर्मी,मानव बल ने काला पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना काम करने का निर्णय लिया है. 30 नवंबर तक काला सप्ताह मनाया जायेगा. 16 दिसंबर को कंपनी के अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन व 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा.मौके पर एसबीओ आलोक कुमार, एसबीओ बुटान कुमार, लाईनमैन गणेश मंडल, रूपेश झा,शिवचरण ठाकुर, मुकेश शर्मा,सुजीत कुमार संतोष कुमार सोनू कुमार सहित सभी मानव बल उपस्थित थे. फोटो. 25 पूर्णिया 35- मौके पर उपस्थित बिजली कर्मी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version