भवानीपुर. प्रखंड में बिजली व्यवस्था काफी चरमरा गयी है जिससे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. भीषण गर्मी में भी बिजली की कटौती से दिन-रात दोनों काटना मुश्किल हो गया है. बिजली थोड़ी देर के लिए आती है और लंबे समय के लिए चली जाती है. अगर बिजली आती भी है तो इतना कम वोल्टेज रहता है कि मोबाइल भी चार्ज होने में कई घंटे लग जाते हैं. यह हाल पिछले कई महीनोंं से भवानीपुर प्रखंड में चल रहा है. महीना में 20 दिन तक तो सिर्फ मेंटेनेंस के नाम पर 4 से 5 घंटा बिजली काट दी जाती है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बिजली इंजीनियर कॉल तक रिसीव नहीं करते हैं. शहीदगंज के ग्रामीण तो यहां तक बताते हैं कि बिजली एक सपना के रूप में आती है और थोड़ी देर के बाद ही कई घंटे के लिए चली जाती है. जबकि हम लोग इस क्षेत्र से अच्छा राजस्व देते हैं लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण हम लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं के बराबर होती है. ग्रामीणों ने विभाग के वरीय पदाधिकारी से मांग की है कि बिजली की आपूर्ति में सुधार लाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है