अमौर में गहरा रहा बिजली का संकट, बेहाल हैं उपभोक्ता
बिजली उपभोक्ता परेशान, छह से सात घंटे रहती है बिजली
बिजली उपभोक्ता परेशान, छह से सात घंटे रहती है बिजली
आपूर्ति में कटौती की शिकायत, लो वोल्टेज से बढ़ गई परेशानी
अमौर. उमस भरी गर्मी के बीच प्रखंड में बिजली संकट गहराता जा रहा है. कहीं बार-बार पावर कट हो रहा है तो कहीं दो फेज बिजली मिल रही है. गांव के साथ शहर के इलाके में भी बिजली संकट दिख रहा है. हालत यह है कि पिछले 10 दिनों में 5 दिन लोड शेडिंग और ब्लैकआउट जैसी स्थिति बन चुकी है. प्रखंड में पावर कट लो वोल्टेज, रोटेशन आधारित बिजली सप्लाई की समस्या आ रही है. एक तरफ उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है तो दूसरी तरफ भीषण बिजली संकट भी शुरू हो गया है. प्रखंड में बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है. अमौर के सब स्टेशन रमनी पावर हाउस से शाम होते ही दो से तीन घंटे बारी बारी से काटी जा रही है जिससे उपभोक्ता की परेशानी बढ गई है. अमौर मुख्यालय में भी बिजली संकट है. उपभोक्ता तारिक आलम, निरोज आलम, दीपक कुमार, अहमद आलम, अनमोल कुमार, इस्तियाक अहमद सहित अन्य लोगो ने बताया कि बिजली कटौती इतनी बढ़ गयी है कि दिन के साथ साथ शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है. स गर्मी में बच्चे परिवार को लेकर घर में सोने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. रात के अंधेरे में घर से बाहर रहना या सोने में भी डर लगता है. लेकिन बिजली विभाग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा.
बिना सूचना के चार घंटे बिजली कट
बिना पूर्व सूचना के दो से चार घंटे या इससे भी अधिक की जा रही कटौती से उपभोक्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है. इस तरह अनियमित कटौती से पढ़ने वाले बच्चों को, कामकाजी लोगों को, दुकानदार को, तथा अन्य मशीनरी कार्यों में लगे कामगारों मजदूरों के काम धंधे प्रभावित होने लगा है. साथ ही साथ कभी दिन में चार चार बिजली बंद हो जाती है तो कभी रात में भी रुलाती है.
फोन रिसीव नहीं करते जेई
बिजली कटने के साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा जब कंट्रोल रूम में फोन किया जाता है तो प्रखंड के अधिकांश कंट्रोल रूम में या तो फोन नॉट रिचेबल आता है या फिर रिंग होने के बाद भी फोन नहीं उठता है. इस दौरान लोग लगातार कई बार तक फोन की घंटी बजाते रहते हैं पर 100 उपभोक्ताओं में से दो चार भाग्यशाली उपभोक्ताओं का ही फोन कॉल रिसीव हो पाता है. साथ ही फोन कॉल रिसीव होने के बाद भी पूर्णतः जानकारी दिए बिना रिसीव करने वाले कर्मी द्वारा झल्लाकर रख दिया जाता है. रमनी पावर ग्रिड के जेई श्री कांत दास के फोन नंबर पर इसकी जानकारी के लिए फोन करने कर रिसीव नही किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है