भवानीपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में बीते 28 मई को शॉट सर्किट से लगी आग पर आखिरकार बिजली विभाग चेत गया है. दरअसल, अस्पताल के ट्रांसफार्मर से दूसरे उपभोक्ताओं को बिजली दी जा रही थी. इस ओवरलोड के कारण हादसा होने की बात सामने आयी. इसके बाद बिजली विभाग ने अन्य उपभोक्ताओं का कनेक्शन दूसरे ट्रांसफार्मर से करने का निर्णय लिया है. विद्युत कनीय अभियंता दशरथ मंडल ने बताया कि ट्रांसफार्मर सिर्फ अस्पताल के लिए ही दिया गया था. कुछ कारणवश 15 से 20 लोगों को बिजली आपूर्ति कर दी गयी है जिसे जल्द ही हटा दिया जायेगा. इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि अस्पताल परिसर में ट्रांसफार्मर लगभग एक वर्ष पूर्व लगवाया गया था. कुछ दिन पूर्व अस्पताल परिसर के ट्रांसफार्मर से अन्यत्र भी बिजली की आपूर्ति कर दी गयी. बीते दिन घटना के बाद बिजली विभाग से अस्पताल परिसर के ट्रांसफार्मर से दूसरे उपभोक्ताओं का कनेक्शन हटाने के लिए कहा गया. फोटो. 29 पूर्णिया 17- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा ट्रांसफार्मर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है