भादो का महीना, भीषण गर्मी, बिजली गायब व उपभोक्ता परेशान
भादो का महीना, भीषण गर्मी
पूर्णिया. भादो का महीना, भीषण गर्मी और बिजली गायब. कुछ यही स्थिति अभी अपने शहर की है. पूछे जाने पर बिजली कट के लिए विभागीय अधिकारी मेंटेनेंस को कारण बताते हैं पर लोगों का सवाल है कि रोजाना मेंटेनेंस की आखिर क्या वजह हो सकती है. दरअसल, भीषण गर्मी में बिजली की बदहाल व्यवस्था ने बिजली कंपनी के दावों की पोल खोल दी है. आलम यह है कि बिजली कटौती से हर कोई परेशान हैं. न तो बच्चों की पढ़ाई सही से हो पा रही और न ही व्यवसाय और उद्योग धंधे ही सही से चल पा रहे हैं.
शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में बारंबार बिजली की ट्रिपिंग होती रही. सुबह तो लोगों ने बर्दाश्त किया पर दोपहर से अखबार के दफ्तर तक उपभोक्ताओं के फोन आने लगे. लोगों ने बताया कि बीते गुरुवार को लाइन बाजार में सुबह से एक घंटे के लिए बिजली बाधित रहने की पूर्व सूचना दी गई थी पर बाद में इसकी अवधि बढ़ा दी गई जिससे लाइन बाजार में लगभग पूरे दिन बिजली डिस्टर्व रही. इससे मेडिकल का काम प्रभावित हुआ और जनरेटर के धुएं वातावरण को प्रदूषित करते रहे. पूर्णिया के जाने-माने फिजिशियन डा. बिनोद धारेवा ने सवाल उठाया कि मेंटेनेंस महीने में एक या दो दफे क्यों नहीं कर लिया जाता है और इसकी रोज-रोज जरुरत क्यों पड़ती है, इस पर कंपनी के अधिकारियों को मंथन करना चाहिए.गौरतलब है कि इस उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का जीना तक मुहाल हो गया है. यह अलग बात है कि अभी भी कंपनी के अधिकारी शीघ्र सुधार की बातें कह कर समस्या को टाल रहे हैं जबकि बिजली का संकट लगातार गहरा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली का संकट बढ़ गया है. इमरजेंसी और फाल्ट के बहाने प्रायः हर दिन बिजली घंटों गुल हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या से बिजली उपभोक्ताओं में रोष है जबकि शहरी क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. जानकारों की मानें तो बिजली कंपनी द्वारा शहरी क्षेत्र में कभी फ्यूज उड़ने की समस्या तो कभी तार टूटने और मेंटेनेंस की बात बोल कर बिजली कट की जाती है. बिजली कंपनी दावा करती रही है कि शहरी क्षेत्र में पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो रही है.
कहते हैं अधिकारी
जहां कहीं भी बिजली की समस्या की सूचना मिल रही है, उसका त्वरित निष्पादन किया जा रहा है. अभी लाइन बाजार और गुलाबबाग की ओर से इस संबंध में सूचना मिली है. इसकी जांच कर बहुत जल्द समस्या का निदान कराया जायेगा.
नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता, पूर्वी क्षेत्रडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है