बारिश झेलने को तैयार नहीं बिजली सिस्टम

हल्की बारिश और तेज हवा शुरू होते ही गुल हो जाती है बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:37 PM

हल्की बारिश और तेज हवा शुरू होते ही गुल हो जाती है बिजली

मंगलवार को शहर में कहीं दो तो कहीं चार घंटे गायब रही बिजली

पूर्णिया. बिजली आपूर्ति का सिस्टम मामूली बारिश भी झेलने की स्थिति में नहीं है. बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ यहां आपूर्ति ठप हो जाती है. अगर सिर्फ बारिश हुई तो उसके खत्म होते ही बिजली आ जाती है पर यदि बारिश के साथ तेज हवा भी चली तो बिजली कब आएगी इसकी गारंटी नहीं. गुलाबबाग समेत शहर के कई इलाके में मंगलवार को कहीं दो तो कहीं चार घंटे बिजली गायब रही. नतीजतन शहर के कई मोहल्लों में लोगों को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी. समझा जाता है कि ऐसे में यदि तेज आंधी आ गई या फिर तूफान आ गया तो शहर में विद्युतापूर्ति व्यवस्था कई जगह ठप हो सकती है. हालांकि मानसून आने में अभी देर है पर अभी झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. यह माना जा रहा है कि इस स्थिति में लोगों को परेशानी झेलनी पड सकती है. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि विभागीय स्तर पर इस साल मानसून पूर्व की तैयारी पूरी नहीं हो सकी है. तकनीकी जानकारों का मानना है कि बारिश में विद्युतापूर्ति के बार बार ब्रेक डाउन करने की संभावना अधिक हो जाती है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि पावर सब स्टेशनों में इस साल न तो समर मेंटेनेंस हो सका है और न ही बारिश से पूर्व एलटी लाइन के कंडक्टर बदलने की जहमत उठायी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version