आश्वासन के बावजूद रातभर कहीं ट्रिपिंग तो कहीं ब्लैकआउट
नकारा साबित हो रही बिजली कंपनी
बिजली कंपनी के आश्वासन के बावजूद पूर्णिया में पूरी रात कहीं ट्रिपिंग कहीं ब्लैकआउट
शहर से गांव तक बिजली की लगातार सप्लाई देने में नकारा साबित हो रही बिजली कंपनी
पूर्णिया में लगातार दो घंटा भी नहीं रह रही बिजली, प्रभावित हो रहे उद्योग धंधे
पूर्णिया. बिजली संकट का सवाल अंदर ही अंदर सुलग रहा है क्योंकि आश्वासन के बावजूद पूर्णिया में पूरी रात बिजली कहीं ट्रिपिंग तो कहीं ब्लैकआउट रही. उमस भरी गर्मी में लोग रतजगा करते रहे. कहीं मोबाइल तो कहीं इनवर्टर डिस्चार्ज हो गया. आलम यह है कि बिजली कंपनी शहर से गांव तक बिजली की लगातार सप्लाई देने में नकारा साबित हो रही है. इसका असर उद्योग-धंधों पर भी पड़ रहा है. नागरिकों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो सड़क पर उतरने की बाध्यता रहेगी. परेशानी तो उस समय बढ़ जाती है जब मेडिकल हब कहे जाने वाले लाइन बाजार में भी बिजली डिस्टर्व रह रही है. गौरतलब है कि बीते शनिवार को बिजली के सवाल पर शहर के जनता चौक पर नागरिकों ने चक्का जाम कर बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश का इजहार किया था. इस आक्रोश को देखते हुए बिजली कंपनी ने तीन दिनों के अंदर सप्लाई सिस्टम को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया था. मगर, उसी रात फिर दूसरे मुहल्लों में बिजली गायब हो गई. शहर के अर्जुन भवन वाले रोड में बसे मुहल्ले में पूरी रात बिजली गायब रही. अमूमन यही शिकायत शहर के पूर्वी हिस्से में बसे मुहल्लों की भी है. शहर के दुर्गाबाड़ी, रामनगरई शिवपूरी, शिवाजी कालोनी, बाड़ीहाट, शांतिनगर, रामनगर आदि इलाकों के नागरिकों ने भी शिकायत दर्ज करायी कि बिजली रात से सुबह तक कहीं आती-जाती रही तो कहीं पूरी तरह गायब रही. इसके कारण कई घरों में पानी का टंकी भी खाली हो गया जिससे गृहणियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.
परेशानी का सबब बना है लोड शेडिंग
दरअसल, शहर के विभिन्न मोहल्लों में इन दिनों बिजली की लोड शेडिंग परेशानी का सबब बनी हुई है. लोगों की शिकायत है कि बिजली दिन भर में कई बार आती और जाती है. बारंबार ट्रिपिंग के कारण कोई काम नहीं हो पाता है. एक तरफ लोग गर्मी से राहत के लिए पंखा और एसी के पास बैठते हैं तो दूसरी तरफ जेनरेटर लगातार चलाना पड रहा है. लोगों ने बताया कि ट्रिपिंग के बाद बिजली आने पर जैसे ही जेनरेटर बंद होता है कि फिर बिजली चली जाती है. जानकारों का कहना है कि बिजली की कोई कमी नहीं है पर लोड शेडिंग के कारण समस्या बढ गई है. यही वजह है कि शहर के वाशिन्दो को बिना रुकावट की बिजली नहीं मिल पा रही है. अमूमन हर घंटे दो से चार पांच बार ट्रिपिंग हो ही जाती है. हालांकि पूर्णिया में बिजली की कोई किल्लत नहीं है पर नियमित आपूर्ति के लिए सप्लाई सिस्टम बहाल करने के मामले में बिजली कंपनी नाकाम साबित हो रही है. इधर, जानकारों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण शहर में बिजली की मांग काफी बढ गई है.
ट्रांसफर्मर पर बढ़ गया क्षमता से अधिक लोड
अत्यधिक गर्मी होने के कारण बिजली की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इससे फीडर और ट्रांसफर्मर पर क्षमता से अधिक लोड बढ गया है. कहते हैं लोड बढने के कारण ट्रिपिंग का संकट ज्यादा गहरा रहा है. इस बीच बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिजली का उपयोग बढ़ जाने के कारण विद्युत सब स्टेशन ट्रिप हो रहे हैं जबकि शहरी इलाकों में अधिष्ठापित ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहे हैं.बताया गया है कि अत्यधिक लोड बढ़ जाने के कारण सभी फीडरों को रोटेशन पर चलाया जा रहा है. इस कारण एक साथ सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में कठिनाई हो रही है. ग्रिड का पॉवर ट्रांसफार्मर लोड के कारण ट्रिप कर जा रहा है. कहा गया है कि शहरी इलाकों में मांग की अप्रत्याशित वृद्धि को विद्युत विभाग द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। चिह्नित क्षेत्रों में अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर अधिष्ठापित किया जा रहा है. ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित करने के बाद परेशानी दूर हो जाएगी.
——————————————–कहते हैं बिजली उपभोक्ता
1: आमलोग लगातार बिजली की अनियमित आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या से लोग त्रस्त हैं. बिजली की इस स्थिति में सुधार नहीं होने पर गुस्सा तो लाजिमी है. गर्मी के दिनों में बिजली विभाग की यही स्थिति रहती है. यदि उपभोक्ताओं के पास बिजली विभाग का बकाया रहता है तो उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाता है, फिर उपभोक्ताओं की समस्या के निदान में लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग को इसका जल्द से जल्द समाधान करना होगा.फोटो: 28 पूर्णिया 16 – शशि कुमार
2: शहर में कई वर्षों के बाद इस उमस भरी गर्मी और बरसात में बिजली की आपूर्ति में विभाग लापरवाही बरत रही है. भीषण गर्मी में इस तरह से बिजली का कटना और लो वोल्टेज की समस्या बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ नाराजगी पैदा कर रही है. दिन तो किसी तरह गुजर जाता है, लेकिन रात में बिजली की आंख मिचौनी से लोग सो नहीं पाते हैं. कंट्रोलरूम नंबर पर फोन रिसीव नहीं करता है. जो कि यह अलग परेशानी का सबब बना हुआ है.फोटो: 28 पूर्णिया 17-प्रवीण चौरसिया
3: बिजली कंपनी की सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि जब भी बिजली आपूर्ति को लेकर कंट्रोल रूम नंम्बर पर फोन करते हैं तो जल्दी लगता नहीं है, सिर्फ बिजी-बिजी ही बताता है. यदि संयोग से रिंग होता है तो रिसीव नहीं किया जाता है. इससे बिजली उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. शनिवार की रात कई दफा कंट्रोलरूम नंम्बर पर रिंग हुआ लेकिन रिसीव नहीं किया गया. यह कौन सी बात हुई. आखिर बिजली उपभोक्ता शिकायत करे तो कहां करें.फोटो: 28 पूर्णिया 18 – सन्नी कुमार
4: शहर में बदहाल बिजली व्यवस्था से हर कोई परेशान है. जब बारिश होती है तो घंटों बिजली कट हो जाती है. जब तेज गर्मी रहती है तो ट्रिपिंग की समस्या रहती है. आखिर में बिजली कंपनी किस बात की मेंटेनेंस की बात करती है. हवा, पानी और गर्मी का भार बिजली कंपनी उठाने में फिसड्डी साबित हो रही है. इससे पहले तो ऐसी व्यवस्था नहीं थी. बिजली आपूर्ति में ओर भी बेहतर व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन बिजली कंपनी द्वारा ठीक इसके विपरीत करती है.फोटो:28 पूर्णिया 19 – दीपक हिन्दुस्तानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है