सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
शहर के करीब एक दर्जन मोहल्ले में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
पूर्णिया. रविवार को शहर के करीब एक दर्जन मोहल्ले में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत कंपनी के सहायक अभियंता शहरी क्षेत्र के रोहित कौशिक ने बताया कि रविवार को सुबह 9 से लेकर दिन के 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को मधुबनी पीएसएस से 11 केवी फीडर नंबर-1, फीडर-2, फीडर-3 और ट्रांसपोर्ट कार्यालय, कोर्ट परिसर के समीप अत्यावश्यक मेंटेनेंस कार्य एवं पेड़ की डाल की काट छांट को लेकर शटडाउन में रहेंगे जिससे कोर्ट परिसर, कलेक्टरेट, कला भवन, एसबीआई , थाना चौक, हाउसिंग कॉलोनी, शास्त्री नगर, सिपाही टोला के आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक अभियंता श्री कौशिक ने उक्त क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं से आवश्यकतानुसार प्रबंध करने की आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है