आज शहर में पांच घंटे बिजली रहेगी बाधित

सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:02 PM

पूर्णिया. बुधवार को शहर के लगभग एक दर्जन मोहल्ले में पांच घन्टे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. मधुबनी पीएसएस से 11 केवी फीडर नम्बर 4 में इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर के निर्माण को लेकर बुधवार के सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन में रहेगा. शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि फीडर निर्माण के लिए शहर के पॉलीटेक्निक चौक, फायर ब्रिगेड, सिपाही टोला, बक्सा घाट, डीएवी क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version