दुर्गा पूजा के दौरान दुरुस्त रहेगी बिजली, पंडालों पर रहेगी विशेष नजर

पंडालों पर रहेगी विशेष नजर

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 5:44 PM
an image

दुर्गा पूजा को लेकर बिजली कंपनी ने की तैयारी, हो रहा खास इंतजाम

पंडालो में देखने को मिलेगी इस बार विद्युत व्यवस्था की नई तस्वीर

पूर्णिया. दुर्गा पूजा के दौरान न केवल बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी बल्कि कंपनी के कर्मी भी सेवा में मुस्तैद रहेंगे. इस दौरान अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ दुर्गा पंडालों की पेट्रोलिंग करेंगे. बिजली की आपूर्ति में कोई कमी भी नहीं रहेगी. यह कोशिश इसलिए भी की गई है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली को लेकर कहीं कोई दुर्घटना न हो. दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान बिजली की बेहतर आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग ने पूरी तरह कमर कस लिया है. इसके लिए अधीनस्थ कर्मियों को खास निर्देश भी जारी किए गये हैं.

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा को लेकर शहर से गांव तक के पूजा पंडालों में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमाऱ़, कार्यपालक अभियंता बलवीर कुमार बागिस (पूर्वी) एवं धीरज कुमार सिन्हा (पश्चिमी) ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को सख्त आदेश जारी किया है. इससे पहले कंपनी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. पूजा को देखते ढीले तारों को कसने के साथ तार के नीचे फट्टी बांध कर सुरक्षात्मक उपाय किए गये हैं और करंट प्रवाहित तारों से सटे पेड़ की टहनी छंटायी सहित कई सुधारात्मक कार्य किये गये हैं. खास तौर पर पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा का सबसे अधिक ख्याल रखा गया है. इसके अलावा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली मिले इसके लिए भी बिजली कंपनी कमर कसी हुई है.

ढीले तार में लगाए जा रहे हैं सेपरेटर

पूजा पंडाल के आस पास पोल पर लगे ढीले तार में सेपरेटर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा ट्रांसफर्मर का घेराव किया जा रहा है. वहीं बिजली पोल पर खतरा निशान(क्रॉस) लगाए जा रहे हैं. पूजा पंडाल में सुरक्षा को देखते हुए प्रति पंडाल में दो लाइन मैन को प्रतिनियुक्त किया गया है. ताकि बिजली आपूर्ति में कोई भी समस्या आने पर त्वरित गति से सही हो सके. पूजा पंडाल में बिजली आपूर्ति की सुरक्षा को लेकर बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. ताकि बिजली आपूर्ति में कोई त्रुटि नहीं हो सके. बिजली कंपनी के अधिकारियों की मानें तो अभी सभी ग्रिड, पावर हाउस, फीडर को फुललोड बिजली उपलब्ध है. हलांकि कभी कभार फॉल्ट आदि के कारण आपूर्ति में कुछ कुछ व्यवधान होता है. फॉल्ट को भी त्वरित निष्पादन कर आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है.

24 घंटे कार्यरत रहेगा कंट्रोल रुम

विद्युत समस्या के त्वरित निदान के लिए कंट्रोल पूर्व की तरह 24 घंटे कार्यरत जारी रहेगा. कंट्रोल रूम में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमेशा विद्युत पदाधिकारी, विद्युत कर्मी पूरे साजो समान के साथ तैयार रहेंगे. जिला के सभी फीडर आदि में विशेष रूप से जेई व कर्मचारी की डयूटी रहेगी. उनपर ही संबंधित फीडर क्षेत्र की विद्युत समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी रहेगी.

पंडालों में लगाये जा रहे हैं लाइन मैन एवं कंट्रोल रूम का नंबर

सभी पूजा पंडालों में लाइन मैन से लेकर कंट्रोल रूम नंम्बर और कनीय अभियंता का मोबाइल नंम्बर लिख कर चिपकाया जा रहा है ताकि बिजली आपूर्ति की कोई भी समस्या का त्वरित निदान संभव हो सके. इधर पूजा पंडालों में अस्थायी कनेक्शन दिए जा रहे हैं. दुर्गा पूजा समितियों को हर हाल में बिजली आपूर्ति के लिए अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य है. बिजली कंपनी की माने तो पूजा समितियों को एक किलो वाट का तीन दिन के लिए 2060 रुपये, पांच दिन का 2433 रुपये और दो किलो वाट के लिए पांच दिनों का 3600 रुपये चार्ज है. शहर के कई पूजा समितियों ने बिजली आपूर्ति के लिए अस्थायी कनेक्शन भी लिया है. फोटो: 8 पूर्णिया 12- लाइन बाजार शिव मंदिर रोड स्थित झूलते बिजली तार में सेपरेटर लगाते कर्मी

कहते हैं अधिकारी

दुर्गा पूजा को लेकर बिजली कंपनी की ओर से पूजा पंडाल के आस-पास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. नए बिजली पोल लगाने के साथ-साथ ढीले तार में सेपरेटर लगाए जा रहे हैं. हर एक पूजा पंडाल में 2 लाइन मैन की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. बिजली कंपनी की ओर से सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. पूजा समितियों से आग्रह है कि वे बिजली की अस्थायी कनेक्शन जरुर ले. स्मार्ट मीटर लगाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इसके लिए पूजा पंडालों में स्मार्ट मीटर के साथ-साथ नॉर्मल मीटर लगाए जा रहे हैं. ताकि लोगों को यह मालूम चल सके कि दोनों ही मीटर का रीडिंग बराबर है. फोटो: 8 पूर्णिया 13- रोहित कौशिक, सहायक अभियंता (शहरी क्षेत्र)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version