शहीद स्मारक पर शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, किया नमन

टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 6:26 PM

27 अगस्त 1942 को सरकारी कार्यालयों फहराया गया था तिरंगा पूर्णिया. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के शहीद और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए मंगलवार को टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और उन्हें नमन किया गया. 27 अगस्त के दिन प्रत्येक वर्ष स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा यह आयोजित किया जाता है जिसमें समाज के विभिन्न संगठनों और बुद्धिजीवियों शामिल होते हैं. 27 अगस्त के दिन का महत्व बताते हुए उत्तराधिकारी संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रंजन सिंह ने बताया कि आज के दिन ही 1942 में अगस्त क्रांति के वीर सेनानियों को अंग्रेजी सरकार दमनकारी टॉमी फौज ने गिरफ्तार कर के जेल में डाला था. उन सभी सेनानियों को पूर्णिया जेल (कारा) के गेट को तोड़ कर बाहर निकाल लिया था और फिर सक्रिय क्रांति में पूर्णिया के सभी सेनानी साथी जुट गये थे. जिन सब के प्रयासों से अपने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली और 15 अगस्त 1947 को हमे स्वतंत्रता मिली. स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने अपने गौरवशाली इतिहास को याद किया मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 27 अगस्त पूर्णिया के लिए स्वर्णिम दिन है. आज ही के दिन महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. लक्ष्मी नारायण सुधांशु के नेतृत्व में सरकारी कार्यालय पर तिरंगा फहराया कर आजाद हिंदुस्तान की घोषणा की गई थी. उसके बाद तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को गिरफ्तार किया गया था. आज ही के दिन कई थानों को जला दिया गया था और उसे कब्जा कर लिया गया था. जवाबी कार्रवाई में सैकड़ों गोलियां चली जिसमें कई स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हुए. उस वक्त के महान स्वतंत्रता सेनानियों में बैद्यनाथ चौधरी, भोला पासवान शास्त्री, डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु, अनूप लाल मेहता, कमलदेव नारायण सिंह,जीवछ शर्मा हिमांशु, नरसिंह नारायण सिंह, मोहित लाल पंडित, फणी गोपाल सेन, देवनाथ राय, आनंदी प्रसाद सिंह, मुरलीधर सिंह, सतीनाथ भादुरी, गोकुल कृष्ण राय, वीर नारायण चंद्र जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानी ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान को दांव पर लगा दिया था. इस आयोजन में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की संयुक्त सचिव सह अधिवक्ता किशोरी बबिता चौधरी, सचिव अशोक मित्र, जयवर्द्धन सिंह, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश केशरी, सदस्य नवीन भारती, शशिशेखर बीट्टू, कार्यालय सचिव राजेश कुमार दास, समाजसेवी और बुद्धिजीवी व वीरांगना क्लब सीमांचल की सदस्य सरिता राय, समाजसेवी हीना सईद, डॉ. ज्ञान कुमारी रॉय एवं स्व से.उत्तराधिकारी संगठन के सभी क्रियाशील सदस्य ऋषि कुमार सिंह, दिव्य प्रकाश, गणेश चौधरी, रणधीर भदौड़िया, गोपाल ठाकुर एवं अन्य लोग मौजूद थे. सभी 56 शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी. फोटो. 27 पूर्णिया 13-शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते संगठन के सदस्य एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version