Loading election data...

भाजपा ने विकास के साथ सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण पर दिया जोर

जिला कार्यसमिति की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 5:53 PM

भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति की हुई बैठक पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शुक्रवार को कला संस्कृति प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कला व संस्कृति क्षेत्र से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्व शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य जिले में कला और संस्कृति के विकास के साथ-साथ पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाना था. बैठक की अध्यक्षता कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश दास ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह संयोजक राजीव पांडे उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कला और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व में अद्वितीय है. इसे बढ़ावा देना हम सभी का कर्तव्य है. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें जिले के कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के उपाय शामिल थे. इसके साथ ही आगामी समय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गयी. कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक प्रकाश दास ने कहा कि पार्टी का कला संस्कृति प्रकोष्ठ जिले में कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करें और भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभायें.बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रकोष्ठ की गतिविधियों की सराहना की और संगठन को और सशक्त बनाने के लिए अपने सुझाव दिये. कार्यकर्म मे मंचासीन जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,प्रदेश मंत्री भाजपा अनिल ठाकुर, किशनगंज जिला प्रभारी मनोज सिंह, किशनगंज लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला मंत्री एवं निवर्तमान जिला संयोजक कला संस्कृति संजय पोद्दार रहे. मंच संचालन सोनाली चक्रवर्ती ने किया. कार्यकर्म में मुख्य रूप से शहर के प्रमुख कलाकार गुल्लू दा, राजीव राज, स्वरूप दास, राज सोनी उपस्थित हुए. कार्यकर्म मे पार्टी के राजीव राय, पिंटू सिंह,अनंत भारती, राजेश रंजन,संजीव सिंह,अरुण राय पुलक,अंगद मंडल,अभ्यम लाल,संजय सिंह, मंटू दास, दिलीप झा,संजय मिश्रा,मीनाक्षी सिन्हा, अनुपम झा,सरिता राय,रवि गुप्ता, सुमित सिंह,रितेश सिंह,शनि सिंह,हरि दास, जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. फोटो. 23 पूर्णिया 10- बैठक में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version