महिलाओं को सशक्त करने पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का जोर

भवानीपुर प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 6:22 PM

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित नागर कन्या मध्य विद्यालय में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती जायसवाल ने की. जिलाध्यक्ष आरती जायसवाल ने कहा कि वैश्य समुदाय में 56 उपजातियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक करने के उद्देश्य से यह बैठक की गयी है. जिला सचिव मधु अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाना हमलोगों का दायित्व बनता है. इसके लिए हमलोगों को आगे बढ़कर काम करना होगा. बैठक में सर्वसम्मति से सुनैना गुप्ता को भवानीपुर प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस मौके पर नीतू साह, सुमन देवी, रूबी देवी का विभिन्न पदों पर चयन किया गया . बैठक में प्रमोद कुमार जायसवाल, जिला पार्षद कंचन देवी, जदयू जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, रोहित केडिया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. फोटो-19 पूर्णिया 19- नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष को प्रमाण पत्र देते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version