खरीफ कर्मशाला में जैविक खेती पर दिया गया बल

प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रक्षिक्षण कार्यक्रम 2024 का आयोजन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बनमनखी सह नोडल पदाधिकारी बड़हराकोठी गीतांजलि सिंह की अध्यक्षता में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:34 PM

बीकोठी . प्रखंड किसान भवन में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रक्षिक्षण कार्यक्रम 2024 का आयोजन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बनमनखी सह नोडल पदाधिकारी बड़हराकोठी गीतांजलि सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इस मौके पर भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के वैज्ञानिक राधेश्याम एवं डॉक्टर सूर्य प्रकाश ने सभी किसानों को उन्नत एवं बेहतर उपज को लेकर खेती से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. कहा कि किसान जैविक खेती करें. जैविक खेती करने से आत्मनिर्भर बन सकेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. मोटे अनाज की खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मखाने की खेती, खरीफ मौसम में मक्के की बुआई, कृषि यांत्रीकरण योजना, विभिन्न योजनाओं अंतर्गत बीज की उपलब्धता आदि की चर्चा की. किसान सूचना सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के द्वारा सोयाबीन की खेती की भी बात की गयी. मौके पर कृषि वैज्ञानिक राधेश्याम, सूर्य प्रकाश, कृषि अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी गीतांजलि सिंह,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार, सहायक तकनीकी चन्दकिशोर, आलोक कुमार सहित सभी कृषि समन्वयक ,सभी पंचायत सलाहकार तथा प्रगतिशील किसान उपस्थिति रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version