रबी महोत्सव में बेबी कॉर्न व स्वीट कॉर्न की खेती पर बल

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 6:44 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड ई किसान भवन के सभागार में शनिवार को रबी फसल महोत्सव का उद्घाटन जलालगढ़ के वरीय वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार,कृषि समन्वय अभय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, बीटीएम अरविन्द कुमार,चन्द्र किशोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.वरीय वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार ने कहा कि रबी मौसम में प्रखंड में आवंटन के अनुसार गेहूं, दलहन, तेलहन प्रत्यक्षण के तौर पर अनुदानित दर पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. गेहूं की ससमय बुवाई एवं फसल प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. किसानों को दलहन, तेलहन एवं मक्का की अंतर्वर्ती खेती पर प्रकाश डाला. उन्नत खेती के साथ साथ बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न को कम समय में ज्यादा मुनाफा देनेवाला बताते हुए किसानों को खेती करने के लिए प्रेरित किया .कार्यक्रम में गौरीपुर पंचायत समिति सदस्य रमेश पासवान उर्फ उमेश पासवान,बासुदेवपुर पंचायत उपमुखिया राजेश कुमार उर्फ मनोज दास, कृषि समन्वयक अभय कुमार, चन्द्र किशोर, संतोष कुमार बीटीएम अरविन्द कुमार, खुशबू कुमारी तथा सभी किसान सलाहकार और दर्जनों किसानों भाग लिया. फोटो परिचय:- 16 पूर्णिया 13- दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते वैज्ञानिक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version