9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिसंबर को होने वाले आंदोलन को सफल बनाने पर जोर

कालबद्ध प्रोन्नति व स्नातक ग्रेड प्रोन्नति की मांग

बैसा (पूर्णिया) कालबद्ध प्रोन्नति व स्नातक ग्रेड प्रोन्नति की मांग को लेकर बीआरसी बैसा के प्रांगण में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव आदिल अनवर ने की. बैठक के दौरान प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो बाबर हुसैन ने कहा कि कोई भी नियोजित शिक्षक आगामी सक्षमता परीक्षा का फॉर्म नहीं भरेंगें. सभी तरह की समस्याओं को लेकर संघ प्रतिबद्ध संकल्पित है. वहीं प्रखंड सचिव आदिल अनवर ने कहा कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2012 एवं 2020 के वर्णित प्रावधान के आलोक में कालबद्ध प्रोन्नति व स्नातक ग्रेड प्रोन्नति का लाभ वर्षों बाद भी नहीं दिया गया. इसको लेकर आगामी 05 दिसंबर 2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूर्णिया का घेराव किया जायेगा. बैठक के दौरान वक्ताओं ने सभी शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फॉर्म नहीं भरते हुए 05 दिसंबर 2024 के आंदोलन को सफल बनाने को अपील की. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यालय सचिव सह प्रधानाध्यापक मो. आफाक आलम आदि मौजूद थे. फोटो. 4 पूर्णिया 15- बैठक में मौजूद प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें