15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकृति परियोजना के तहत चक पंचायत में मॉडल शिक्षा पर बल

साथी संस्था की आकृति परियोजना व जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत चक पंचायत के जनप्रतिनिधियों व पंचायत के कर्मचारियों को लेकर शनिवार को बैठक की गयी.

जलालगढ़. साथी संस्था की आकृति परियोजना व जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत चक पंचायत के जनप्रतिनिधियों व पंचायत के कर्मचारियों को लेकर शनिवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता चक पंचायत की मुखिया मीरा देवी ने की. जहां शिक्षा संबंधी तमाम बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को लेकर बच्चों की मॉडल शिक्षा के संबंध में चर्चा की गयी. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए आकृति परियोजना की प्रबंधक भाग्यश्री ने बताया कि किसी मिट्टी को आकार देते है तो उससे बने आकार को आकृति कहते हैं. कविता सीखना, खेल खेल में शिक्षा देना, मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने, के लिए साथी संस्था की आकृति परियोजना विद्यालय से संबंधित, छोटी छोटी समस्याओं को देखती है. विद्यालय के सहयोग से उन कमियों को पूरा करने की कोशिश करती है . साथी संस्था कसबा व जलालगढ़ ब्लॉक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र समुदाय के विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्य करती है. मौके पर विभिन्न हित धारक के साथ बातचीत कर विद्यालय, आंगनबाड़ी और समुदाय में शौचालय, पानी की आवश्यकता पूर्ति के लिए चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से मध्य विद्यालय चक में शौचालय निर्माण, भवैली प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर चक मुखिया मीरा देवी, उपमुखिया नीलेश कुमार, शिक्षक अखिलेश आनंद, पंकज कुमार, अविनाश, आकृति परियोजना के सॉरीश, रूपेश कुमार, अनामिका, रंजीत मीलिया, गणेश आदि मौजूद थे. फोटो. 23 पूर्णिया 30-आकृति परियोजना की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें