प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई. एक तरफ जहां संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया वहीं दूसरी तरफ जिले के तमाम निजी स्कूलों को नये सत्र में खास तौर पर एसोसिएशन से जोड़ने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:49 PM

पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई. एक तरफ जहां संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया वहीं दूसरी तरफ जिले के तमाम निजी स्कूलों को नये सत्र में खास तौर पर एसोसिएशन से जोड़ने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष डा अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके निज निवास पर हुई बैठक में निजी स्कूलों की समस्याओं पर भी विचार&विमर्श किया गया. बैठक में पंचायत, प्रखंड अनुमंडल स्तर के स्कूलों की स्थिति पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि बनमनखी में जिस प्रकार एक निजी स्कूल में आग लगी और सबकुछ बर्बाद हो गया, आज पूर्णिया संगठन की ही देन है कि कई सदस्यों की मदद से उसे स्कूल को खड़ा करने में सफलता मिली. उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य लाखों रुपये की मदद कर उस स्कूल को प्रारंभ कराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संगठन का ही ताकत है. संगठन के संयोजक गौतम सिन्हा ने बैठक को संबोधित करते कहा कि सरकार जिस तरह प्रत्येक दिन कुछ न कुछ नियम एवं शर्त लागू कर निजी स्कूल की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा रही है इससे लगता है कि संगठन को और मजबूत होने की जरूरत है. संगठन मजबूत होगा तभी हम लोग अपनी बातों को मजबूती से सरकार के पास रख पाएंगे. संयोजक गौतम सिन्हा ने कहा कि इस दृड्टि से हम सभी को संख्या बल बढ़ाना पड़ेगा ताकि प्रत्येक स्कूलों को हर सरकार के नियमावली एवं संगठन से मिलने वाली सुविधा भी पहुंच सके इससे सब आने वाली दिक्कतों का सामना कर सकेगे. संगठन के कोषाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने संगठन के बीच चल रहे पद को लेकर खींचा तानी पर चर्चा की अर कहा कि अगर हम और संगठन के किसी पद को लेकर प्रश्न करेंगे तो समाज में यह अच्छा मैसेज नहीं जाएगा. इस लिहाज से काम करने वाले को ही संगठन पद से सुशोभित करता है. बैठक में कई सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखी. बैठक में अध्यक्ष अजय सिन्हा, गौतम सिन्हा, जॉस डेनियल, लालचंद भगत, निकेश गिलगाल, मनोरंजन सिंह, विनोद यादव, मुनचुन साह, जितेंद्र साह, हिमांशु भगत, विनीत सिंह, बबलू झा , अमरनाथ मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, शिवशंकर झा, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, के के मसीह, मोहम्मद, भरत सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. फोटो- 25 पूर्णिया 2- बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के सदस्य. —————————– (नोट- यह खबर विज्ञापनदाता की है)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version