युवा जदयू की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर

युवा जदयू का एक बैठक पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:12 PM

पूर्णिया. युवा जदयू का एक बैठक पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने की. मंच संचालन युवा जदयू नेता अभिषेक कुमार सिंह ने किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संतोष कुमार कुशवाहा मौजूद थे. बैठक में दो दर्जनों से अधिक युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किये गये विकास कार्यों और उनके विचारों से प्रभावित होकर युवा जदयू की सदस्यता ग्रहण की. सभी को पूर्व सांसद ने माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकास कार्यों और उनकी जनहितैषी नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया लोकसभा अंतर्गत जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी हर वर्गों के लोगों तक पहुंचाएं. आप सभी युवा अनुशासन में रहकर संगठन के प्रति कार्य करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें. युवा जदयू जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने कहा कि हम पार्टी को और अधिक मजबूत करने और संगठन विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुनः नये सिरे से युवा जेडीयू संगठन का विस्तार किया जायेगा. बैठक में जिला कमेटी से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर जदयू नेता सुनील मेहता ,युवा जदयू के प्रदेश सचिव सुशांत कुशवाहा , सुभम चौधरी, सौरभ महतो , दाऊद आलम, संतोष सोनी,रौशन सिंह , ऋषभ महतो , अमन गुप्ता ,सोने मेहता,आलोक ठाकुर, निर्मल विश्वास, राजेश कुमार साह, रविषेक कुशवाहा आदि उपस्थित थे. फोटो. 9 पूर्णिया 23- मौके पर मौजूद पूर्व सांसद,युवा जिलाध्यक्ष एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version