किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने पर बल

डीएपी के निर्धारित मूल्य से 150 रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:27 PM

जलालगढ़. सोमवार को ई-किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव की अध्यक्षता में की गयी. खरीफ फसली मौसम में किसानों को उर्वरक की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये. प्रमुख श्री यादव ने कहा कि सही मूल्य पर सही किसानों को उर्वरक मिलनी चाहिए. मौके पर मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ ज्योत्सना कृष्णा ने हिदायत दी कि किसानों की कोई समस्या प्रखंड कार्यालय में नहीं पहुंचे इसका ख्याल सभी उर्वरक विक्रेता रखेंगे. मौके पर बीएओ दिलीप रजक ने बैठक के विषय की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि किसान के लिए उर्वरक विक्रेता उनके खेतीबाड़ी के आधार है. वहीं मौजूद उर्वरक विक्रेताओं ने बताया कि परेशानी तब होती है जब निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक का आवंटन डीलरों से होतर है. वहीं डीएपी के निर्धारित मूल्य से 150 रुपये अधिक मूल्य पर आवंटन अभी होने की चर्चा बैठक में विक्रेताओं ने की. मौके पर कृषि समन्वयक निरंजन झा, उर्वरक विक्रेता इरशाद खां, बिमल मांडीवाल, निर्भय सिंह, अवधेश यादव, चन्द्रकिशोर गुप्ता, मनोज मोदी, पंकज मांडीवाल, बमबम यादव, सुजीत यादव, जितेंद्र यादव आदि विक्रेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version