पॉलिटेक्निक छात्रावास में अनुशासन व शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ करने पर बल

पॉलिटेक्निक छात्रावास

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 5:13 PM
an image

– राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में प्राचार्य की अध्यक्षता में हॉस्टल समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में प्राचार्य डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में हॉस्टल समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इस बैठक में संस्थान के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य विभागीय निर्देशों के अनुसार हॉस्टल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाना और छात्रों के पठन-पाठन के स्तर में सुधार लाना है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्राध्यापकों की एक विशेष टीम गठित की जाएगी, जो दैनिक रूप से हॉस्टल का दौरा करेगी. यह टीम हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की समस्याओं को समझेगी और उनका समाधान सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा, छात्रों के लिए हॉस्टल में अनुशासन और सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनाने पर जोर दिया गया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि संस्थान और विभाग छात्रों के हित में निरंतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सभी प्राध्यापकों को निर्देश दिया कि छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए हरसंभव प्रयास करें. इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों ने संस्थान और छात्रों के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. बैठक में हॉस्टल व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और सुधारात्मक कदम उठाने के लिए योजनाएं बनायी गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version