Loading election data...

जीरो डोज के बच्चों की ट्रेकिंग व टीकाकरण पर जोर

प्रशिक्षण संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 5:44 PM

प्रतिनिधि, अमौर. जीरो डोज नियमित टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर अमौर प्रखंड सभागार में आयोजित आशा कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एहतमामुल हक की अध्यक्षता में इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 295 आशा कार्यकर्ता व 16 आशा फैसिलेटर ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया. प्रशिक्षक बीएचएम सुधांशु शेखर झा, बीसीएम मुकेश कुमार, डब्लूएचओ ओब्रो दास गुप्ता, बीएमसी उत्सव कुमार सिंह ने विधिवत प्रशिक्षण दिया . प्रशिक्षण के समापन के मौके पर प्रभारी डॉ एहतमामुल हक ने कहा कि इस प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को जीरो डोज से छूटे हुए सभी बच्चों के टीकाकरण करने के लिए बिंदुवार ध्यान देना है. घर-घर जाकर सर्वे करने के बारे में बताया गया. सर्वे में लाभार्थियों को जोड़ने और फिर ड्यू लिस्ट बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है. सभी आशा कार्यकर्ताओं का प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट लिया गया. जीरो डोज नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया. फोटो. 2 पूर्णिया 4-अमौर में आशा कर्मियों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version