पूर्णिया. लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी सम्मानित होंगे. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों से को ऐसे कर्मियों की सूची तैयार कर ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके. शनिवार को प्रज्ञान भवन के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम कुंदन कुमार वरीय पदाधिकारी एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ लोकसभा चुनाव में अब तक हुए व्यय की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वेबसाइट पर अब तक कुल 91 वर्क आर्डर अपलोड किया जा चुका है. शेष बचे हुए वर्क आर्डर को अपलोड करने की कार्रवाई तीव्र गति से की जा रही है. उन्होंने बताया कि भवदीय निर्देश के आलोक में चयनित एजेंसी एवं फार्म से निर्धारित तिथि तक किए गए कार्य से संबंधित विपत्र की मांग की गई थी। परंतु एजेंसी द्वारा निर्धारित समय तक विपत्र समर्पित नहीं किया गया है. पुनः 21 मई तक किए गए कार्यों से संबंधित विपत्र की मांग की गयी है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित एजेंसी एवं फार्म के प्रतिनिधियों को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के अंदर किए गए कार्यों से संबंधित विपत्र हर हालत में समर्पित करना सुनिश्चित करें. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वेबसाइट पर कुल छ: विपत्र अपलोड किया गया है. इसमें से चार विपत्र का भुगतान किया जा चुका है. शेष बचे हुए विपत्र को अपलोड करने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है