पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न सेवा संवर्ग के योग्य कर्मियों को सुनिश्चित वित्तीय उन्नयन योजना का लाभ देने हेतु सेवापुस्तिका तथा अन्य अभिलेखों की गहन जांच की गयी. जिला स्क्रीनिंग समिति के जांचोपरांत लिपिक संवर्ग में 21 कर्मियों को डाटा एंट्री, ऑपरेटर पद के जिला कोषागार पूर्णिया डाटा तीन कर्मियों को, राजस्व कर्मचारी संवर्ग के कुल आठ, अमीन संवर्ग के एक, जनसेवक संवर्ग के दो, बाल विकास परियोजना कार्यालय से संबंधित विभिन्न पदों के 05 कर्मियों तथा जिला नजारत शाखा से संबंधित 14 कार्यालय परिचारियों सहित कुल 54 कर्मियों को सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना का लाभ देने का निर्णय जिला स्क्रीनिंग समिति द्वारा लिया गया. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि जिन कर्मियों को सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है, उनके सेवापुस्त में इसे दर्ज कर अग्रेतर करवाई करना सुनिश्चित करें.बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया,निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया,अपर समाहर्ता पूर्णिया, स्थापना उप समाहर्ता पूर्णिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है