पूर्णिया. रूपौली प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा आयोजित इस रोजगार मेला में देश स्तर की 15 से अधिक प्रतिष्ठित नियोक्ता कम्पनियां भाग ले रही हैं. मेला में पांचवीं पास से लेकर परास्नातक युवक-युवतियों के लिए हुनर के मुताबिक़ रोजगार पाने का अवसर उपलब्ध होगा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाने को इच्छुक लोगों के लिए भी निबंधन कराने का विकल्प मौजूद होगा. मेला में भाग लेने वाली कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, गार्जियन सिक्यूरिटी, नवभारत फ़र्टिलाइज़र, एलआइसी, होप केयर, शिवशक्ति बायोटेक, उर्वरधारा एग्रो, एलएनजे स्कील्स, इन्फो वैली रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, क्वैस क्रोर्प, ए यू स्मॉल फायनांस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसआइएस सिक्योरिटीज जैसी कंपनियों के नाम प्रमुख हैं. फोटो- 26 पूर्णिया 4- रोजगार प्रचार वाहन को रवाना करते जीविका रुपाली के अधिकारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है