प्रबंध समिति की बैठक में सदर विधायक ने दिया सुझाव पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने लालगंज उत्क्रमित उच्च माध्यमिक,मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. कक्षा में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से संवाद कर उनकी कठिनाई को जाना. विधायक की अध्यक्षता में अपग्रेडेड हाई स्कूल में आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने विद्यालय विकास पर सुझाव रखें. सर्वसम्मति से पूर्व के प्रस्तावों की संपुष्टि करते हुए छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु सीलिंग फैन तथा अति आवश्यक कार्य को पारदर्शिता के साथ विकास मद से करने का निर्णय लिया गया. विधायक ने विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने तथा खेलकूद एवं संगीत में अभिरुचि रखने वाले विद्यार्थी को प्रोत्साहित करने को कहा. विधायक ने विद्यालय परिवार के साथ परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया. विधायक ने लालगंज पंचायत में निर्माण हो रहे आधुनिक अतिरिक्त वैलनेस हेल्थ सेंटर भवन का मुआयना किया तथा स्वास्थ विभाग के अधिकारी से पंचायतो में निर्माण में हो रहे स्वस्थ केंद्र भवन का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा. मंडल टोला में कोसी नदी के कटाव स्थल का विधायक ने जायजा लिया तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी को पंचायतों में कटाव स्थल को सुरक्षित करने का निर्देश दिया. प्रबन्ध समिति की बैठक में शिक्षा प्रेमी, सदस्य,स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित प्रधानाचार्य,वरिय शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है