पूर्णिया. आमलोगों के बीच जागरूकता को लेकर डगरुआ के सौरा स्थित बैंक ऑफ बङौदा शाखा के सौजन्य से वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता और किसान चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शाखा प्रबंधक रवि चौधरी के सहयोग और जिला अग्रणी प्रबंधक मिथिलेश कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक रवि चौधरी ने सभी उपस्थित किसानों और ग्राहकों का स्वागत किया. उन्होंने केसीसी ऋण और जीविका ऋण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान एवं पशुपालक किसानों पर भी चर्चा की. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने सभी का अभिनंदन करते हुए वित्तीय सह डिजिटल पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक किया. श्री झा ने लोगों को बचत करने तथा बजट बनाकर खर्च करने की सलाह देते हुए कहा कि बड़ी बचत के लिए छोटी छोटी बचत लगातार करते रहने की जरुरत है इसे आदत में शामिल करना बेहद फायदेमंद है. उन्होंने सभी को डिजिटल लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही गोपनीय जानकारी किसी को शेयर नहीं करने का सुझाव दिया. किसी तरह के प्रलोभन एवं भय की स्थिति में भी गोपनीयता बनाए रखने को कहा. इस मौके पर सभी को साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 और लोकपाल टोल फ्री नंबर 14448 की भी जानकारी दी गयी. शाखा प्रबंधक रवि चौधरी ने जीविका ऋण पर विशेष जानकारी जीविका दीदियों को देते हुए सभी को धन्यवाद दिया. किसान, ग्राहक और जीविका दीदियों ने भी कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया. फोटो. 24 पूर्णिया 6- वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहक एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है