प्रखंड की कई ग्रामीण सड़कों का अतिक्रमण
अमौर प्रखंड
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण से ग्रमीण सड़कें सिकुड़ती जा रही हैं. प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव गांव में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है ताकि गांव के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सके. किन्तु इन सड़कों के किनारे सड़क की फ्लाइंग की भूमि को काअतिक्रमण कर लिया गया है. प्रखंड के कमोबेश सभी पंचायतों के ग्रामीण सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं. आवासीय मकान, टाट से घेरकर बाड़ी, मचान, बथान एवं दुकान आदि बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण के कारण इन ग्रामीण सड़कों पर आये दिन सड़क दुर्घटनाहोती रहती है . वाहन चालकों को वाहन परिचालन में घोर कठिनाइ का सामना करना पड़ता है. प्रखंडवासियों ने प्रशासन से सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. फोटो. 22 पूर्णिया 18-विष्णुपूर पंचायत के काशीबाड़ी गांव में अतिक्रमित मार्ग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है