वनभाग-मरंगा बायपास से जल्द हटाया जायेगा अतिक्रमण : डीएम
मुख्य सचिव के आदेश पर हरकत में आया जिला प्रशासन
मुख्य सचिव के आदेश पर हरकत में आया जिला प्रशासन पूर्णिया. शहर को एनएच-107 से जोड़नेवाली वनभाग-मरंगा बायपास के निर्माण में में बाधा बने अतिक्रमण को जल्द हटाया जायेगा. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पुलिस बल के माध्यम से एनएच- 107 बायपास की भूमि पर अतिक्रमण को तुरंत खाली कराने का निर्देश दिया है. यह निर्देश बिहार के मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में किया गया है. मुख्य सचिव ने महेशखुंट-सहरसा- पूर्णिया एनएच 107 परियोजना की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि एनएच107 बायपास रोड में मरंगा के पास 300 मीटर भूमि के अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने पूर्णिया जिला प्रशासन को अविलंब अतिक्रमित भूमि को खाली कराने का आदेश दिया.
13 किसानों ने अबतक नहीं लिये भुगतान
समीक्षा के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी/ परियोजना निदेशक एनएचएआई द्वारा बताया गया कि कुल उन्नीस खेसरा से भूमि अधिगृहित किया गया है. इसमें कुल 39 रैयतों से 3.76 हैक्टेयर रकबा शामिल है तथा कुल मुआवजा की राशि पांच करोड़ सोलह लाख छः हजार एक सौ बासठ रुपये है. इसमें से 26 भूमि मालिको से संबंधित 3.69 हैक्टेयर भूमि हेतु कुल पांच करोड़ नौ लाख छियानवे हजार तिरानवे रुपये का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है. शेष 13 किसानों के 0.068 हेक्टेयर भूमि का छः लाख दस हजार उन्हतर रुपये का भुगतान लंबित है. लंबित भुगतान की राशि प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित रैयतों को नोटिस निर्गत किया जा गया है.
बनभाग से मरंगा तक 4.8 किमी लंबा बायपास
गौरतलब है कि 88 किलोमीटर लंबे पूर्णिया- मधेपुरा एनएच 107 का एक हिस्सा है. शहर को एनएच 107 से जोड़ने वाली बनभाग से मरंगा तक 4.8 किमी लंबा बायपास बनाया जा रहा है. करीब तीन किमी कार्य हो चुका है. केवल दोनों छोर पर काम रूका है. इस बायपास के बन जाने से शहर के लोगों को काफी फायदा होगा. अभी शहर में सहरसा व धमदाहा की तरफ से आने वाली गाड़ियां मधुबनी बाजार, थाना चौक व गिरिजा चौक के रास्ते से प्रवेश करती है. बायपास का निर्माण हो जाने के बाद धमदाहा व सहरसा की तरफ से आने वाली गाड़िया बायपास होकर ही निकल जाएगी.इससे सड़क का ट्राफिक कम हो जाएगा.फोटो-8 पूर्णिया 2- अतिक्रमण के कारण अधूरा पड़ा बायपासडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है