पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज ने स्टार्टअप पर किया फोकस
छात्रों ने अपनी जानकारी का किया परीक्षण
– स्टार्टअप क्विज में छात्रों ने अपनी जानकारी का किया परीक्षण पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को स्टार्टअप क्विज और सेमिनार में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सेमिनार में जिला उद्योग विभाग के पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव ने छात्रों के साथ स्टार्टअप नीति की जानकारी साझा की. उन्होंने उद्यमिता के महत्व और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सहायता के बारे में बताया. इसके अलावा सफल उद्यमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए जिससे छात्रों को प्रोत्साहन मिला. क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी जानकारी का परीक्षण किया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार, स्टार्टअप फैकल्टी इंचार्ज परिमल साह और स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर नैंसी उपस्थित थे. प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए छात्रों को चुनौती स्वीकार करने और नवाचार की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया. विजेता टीमों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मिला. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों में उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ाने में सफल रहा. भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है. फोटो. 24 पूर्णिया 20 परिचय- सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते प्रिंसिपल, विभागाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है