पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 16 पैक्स के लिए आज से नामांकन होगा शुरू
पूर्णिया पूर्व प्रखंड
प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. पहले चरण में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 16 पैक्स के लिए नामांकन 11 नवंबर से शुरू हो जाएगा .इसके लिए प्रशासनिक सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित आनंद ने बताया कि सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होगा . उन्होने बताया कि तीन काउंटर बनाये गये हैं . उन्होंने बताया कि प्रखंड के गौरा, बिक्रमपुर, रामपुर, सिकंदरपुर, भोगा करियात, रजीगंज, चांदी, कबैया, हरदा, लालगंज, बियारपुर, वीरपुर, डिमिया छत्रजान, महराजपुर, अब्दुल्लानगर, मरंगा पूरब पैक्स चुनाव में शामिल है. 11-13 नवंबर तक नामांकन, 14 से 16 नवंबर तक संवीक्षा, 19 नवंबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएगे. 26 नवंबर को मतदान व 27 नवंबर को मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि सभी पदों के नामांकन के लिए प्रत्याशी को एक हजार रुपए का एनआर रसीद कटाना होगा. महिला और आरक्षित कोटे के लिए पांच सौ रुपए का नामांकन शुल्क लगेगा. अमौर प्रखंड में 3 दिसंबर को पैक्स चुनाव प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव की सभी प्रारंभिक तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि अमौर प्रखंड में आगामी 03 दिसम्बर को पांचवें चरण में मतदान होगा. प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में होने वाले चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. 01 लाख 16 हजार मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव प्रखंड के अधांग पंचायत, ज्ञानडोव, झौवारी, डौहुआबाड़ी, तालबाड़ी, नितेन्द्र, बकेनिया बरेली, बरबट्टा, भवानीपूर, मझुवाहाट, एवं विष्णुपूर पंचायत में होगा. नामांकन 19 से 21 नवंबर तक , 22 व 23 नवम्बर को संवीक्षा, 26 नवम्बर को नाम वापसी व प्रतीक चिह्न आवंटन, 03 दिसम्बर को मतदान और उसी दिन मतदान के पश्चात शाम में या दूसरे दिन मतगणना होगी. प्रखंड क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. फोटो : 10 पूर्णिया 19- अमौर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ——————– भवानीपुर प्रखंड के कुल 11 पैक्स में 18175 मतदाता भवानीपुर . भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्यारह पंचायतों में पैक्स चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है . रघुनाथपुर पंचायत में 2568, बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत में 843, श्रीपुर मिलिक पंचायत में 1314, सोनदीप मिलिक पंचायत में 14 00, सुपौली पंचायत में 1798, बड़हरी पंचायत में 1508, लाठी पंचायत में 1455, सुरैती पंचायत में 2352, सोनमा में 1809, गोंदवारा पथकैली पंचायत में 1168 एवं जाबे पंचायत में 1959 के मतदाता मतदान करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया सभी मतदान केन्द्रों की समुचित व्यवस्था कर ली गई है कसबा प्रखंड में आज से पैक्स चुनाव का नामांकन कसबा. प्रखंड के कुल 10 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. 11 से 13 नवंबर तक दिन में 11 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने इसकी पुष्टि की और बताया कि प्रखंड की बोचगांव, संझेली, सबदलपुर, कुल्लाखास, मलहरिया, घोड़दौड़, गुरही, बनैली, सधुबेली और भभरा लागन पंचायत में 26 नवंबर को पैक्स चुनाव होगा. तथा मतगणना 27 नवंबर को होनी है. उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए अलग-अलग नामांकन काउंटर खोले जाएंगे, जिसमें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी गुंजन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार मौजूद रहेंगे. 10 पंचायतों के पैक्स के चुनाव को लेकर कुल 39 मतदान केंद्र बनाए गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है