पूर्णिया विवि के तीन कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

पूर्णिया विवि के तीन नवसंबंधन प्राप्त कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 6:30 PM

पूर्णिया विवि के पोर्टल पर कल तक ऑनलाइन इंट्री का मौका़, पूर्णिया. पूर्णिया विवि के तीन नवसंबंधन प्राप्त कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पूर्णिया विवि के पोर्टल पर कल तक ऑनलाइन इंट्री का मौका है. इन कॉलेजों में स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया एवं अलहज नइमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय निस्ता कटिहार शामिल हैं. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए जिन विद्यार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया है, परंतु जिनका नामांकन अद्यतन किसी भी महाविद्यालय एवं विषय में नहीं हो सका है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया एवं अलहज नइमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय निस्ता कटिहार में 18 सितंबर तक विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन का अवसर दिया गया है. रिक्त सीटों की विवरणी वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके बाद मेधा सूची विवि की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version