सीमांचल के 34 कॉलेज में आज से स्नातक में नामांकन, छात्राओं को नहीं लगेगा कोई शुल्क

छात्राओं को नहीं लगेगा कोई शुल्क

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 5:34 PM

– मेरिट लिस्ट पर साइंस व कॉमर्स में नामांकन शुरू करने का पूर्णिया विवि ने दिया निर्देश पूर्णिया. पूर्णिया विवि के अधीन सीमांचल के 34 कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सांइस और कॉमर्स संकाय में आज से नामांकन शुरू हो जायेगा. इसे लेकर पूर्णिया विवि की ओर से मेरिट लिस्ट घोषित कर दिया गया है. इस संबंध में उपकुलसचिव (शैक्षणिक) प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि मेरिट लिस्ट के आधार पर 29 जून से 5 जुलाई तक नामांकन होगा. जानकारी के अनुसार, च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-28 के चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के प्रथम सेमेस्टर में विज्ञान व वाणिज्य संकाय में पहली मेरिट लिस्ट पर नामांकन के लिए कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. नामांकन से पहले कॉलेजों को मेधा सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का प्रिंटेड एप्लीकेशन, मेरिट लिस्ट सेलेक्शन लेटर और मूल अंकपत्र दस्तावेजों का सूक्ष्म सत्यापन करना है. छात्रों से भुगतान केवल आरटीजीएस एवं बैंक चालान के माध्यम से लेना है. एक दिन में जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा, उसे प्रतिदिन शाम 5 बजे तक महाविद्यालय की ओर से पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार के उस आदेश के अनुपालन की भी सख्त हिदायत दी गयी है जिसके तहत एससी एसटी और सभी वर्ग की छात्राओं से नामांकन के समय किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. फोटो. 28 पूर्णिया 15 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version