स्नातक के मूल अंकपत्र की जांच के बाद पीजी में नामांकन
पूर्णिया विवि ने स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 सेमेस्टर वन में नामांकन के समय छात्र-छात्राओं के स्नातक के मूल अंकपत्र एवं अन्य सभी मूल अभिलेखों की जांच का निर्देश दिया है.
पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 सेमेस्टर वन में नामांकन के समय छात्र-छात्राओं के स्नातक के मूल अंकपत्र एवं अन्य सभी मूल अभिलेखों की जांच का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि पहली मेरिट लिस्ट पर 18 अक्टूबर तक नामांकन लिया जा रहा है. प्रत्येक दिन नामांकित छात्र-छात्राओं का डेटा शाम 5 बजे तक विवि के पोर्टल पर अपडेट किया जार हा है. एससीएसटी कोटि और छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नामांकन के दौरान नहीं लिये जाने के निर्देश का अनुपालन किया जा रहा है. इस संबंध में डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिए मेधा सूची विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जा रही है. विवि पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों , पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्यों को नामांकन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है