पूर्णिया. पीजी की चौथी मेरिट लिस्ट पर सवालों के बीच पूर्णिया विवि ने शैक्षणिक सत्र 2024-26 में प्रथम सेमेस्टर में नामांकन स्थगित कर दिया है. विवि के इस निर्णय की पुष्टि करते हुए विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-26 में स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन में विभिन्न विषयों में नामांकन प्रक्रिया अगले आदेश तक तत्काल स्थगित कर दी गयी है. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि की ओर से पीजी नामांकन को जारी चौथी मेरिट लिस्ट में तीसरी मेरिट लिस्ट की तुलना में कटऑफ अचानक बढ़ जाने से शैक्षणिक परिसरों में चर्चा छिड़ गयी है. हालांकि विवि ने इसके पीछे किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी से इनकार करते हुए हाइस्कोरर छात्र-छात्राओं को दोबारा मौका दिये जाने को विवि ने अहम कारण बताया. विवि प्रशासन के अनुसार, पिछली मेरिट लिस्ट में कई हाइस्कोरर छात्र-छात्राएं नामांकन से चूक गये. इन मेधावी छात्र-छात्राओं को दोबारा मौका दिया गया है. इसके कारण पीजी की चौथी मेरिट लिस्ट में पूर्वापेक्षा इजाफा दिख रहा है. गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था पर विवि ने नामांकन को बीच में ही स्थगित कर दिया. 940 सीट के लिए चौथी मेरिट लिस्ट 940 सीट पर नामांकन के लिए पूर्णिया विवि ने चौथी मेरिट लिस्ट जारी की है. बांग्ला में 27, इकोनोमिक्स में 40, इंग्लिश में 40, जियोग्राफी में 11, हिन्दी में 37, हिस्ट्री में 29, होम साइंस में 29, मैथिली में 88,एमयूएस में 1, परसियन में 29, फिलोसॉफी में 87, पॉलीटिकल साइंस में 33, साइकोलॉजी में 28, संस्कृत में 117, सोशियोलॉजी में 9, उर्दू में 137, अकाउंट में 13, बॉटनी में 46, कैमिस्ट्री में 30, मैथ में 35, फिजिक्स में 45 और जूलॉजी में 29 सीट रिक्त हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है