यूजी में आज से शुरू होगा नामांकन

पूर्णिया विवि

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:05 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम सत्र 2024-28 के सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए आर्टस की दूसरी और सांइस-कॉमर्स की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसके तहत 29 जुलाई से 2 अगस्त तक नामांकन लिया जायेगा. पूर्णिया विवि ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि एक दिन में जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाये, उसे प्रतिदिन शाम 5 बजे तक अपलोड कर देना है. भुगतान केवल आरटीजीएस एवं बैंक चालान से ही लेने कहा गया है. एससीएसटी कोटि व महिला कोटि से नामांकन लेने के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के अधीन सीमांचल के चारों जिले पूर्णिया, कटिहार,अररिया व किशनगंज में 15 अंगीभूत व 19 संबद्ध डिग्री कॉलेज हैं. इन 34 डिग्री कॉलेज में यूजी में 46 हजार से अधिक सीट हैं. इनके विरुद्ध पूर्णिया विवि को करीब 65 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. जानकारी के अनुसार, आर्टस की पहली और साइंस-कॉमर्स की पहली-दूसरी मेरिट लिस्ट पर 20 हजार से अधिक छात्र-छात्रा अपना नामांकन करा चुके हैं. अभी भी 25 हजार सीट पर नामांकन होना बाकी है. फोटो. 28 पूर्णिया 13 परिचय- पूर्णिया विवि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version