समस्याओं का शीघ्र निदान कर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें : लेशी सिंह

ऊर्जा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 6:10 PM
an image

बैठक में मंत्री ने ऊर्जा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दिया निर्देश धमदाहा एवं के नगर प्रखंड में जर्जर तार-पोल बदलने का दिया निदेश पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णिया परिसदन में ऊर्जा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में धमदाहा एवं के नगर प्रखंड में व्याप्त विद्युत समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. मंत्री श्रीमती सिंह धमदाहा एवं केनगर प्रखंड में जर्जर तार एवं ट्रांसफॉर्मर के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया. उन्होंने विद्युत पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत सेवाओं को यथाशीघ्र बेहतर किया जाये.साथ ही जर्जर तार-पोल समेत बिजली से जुड़ी तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाये. उन्होंने कहा कि अगले महीने से त्योहारों का समय आ रहा है, ऐसे में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजनों को भी किसी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. इस बीच मंत्री लेशी सिंह ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को कृषि फ़ीडर को भी दुरुस्त करने हेतु निदेशित किया. उन्होंने कहा कि कृषक द्वारा कृषि कनेक्शन के लिए जितने आवेदन किये गये हैं, यथाशीघ्र उन्हें कनेक्शन मुहैया करायी जाय. साथ ही जर्जर कृषि ट्रांसफॉर्मर व तार को बदल कर कृषि हेतु विद्युत आपूर्ति करवायी जाय ताकि किसानों को पटवन में सुविधा मिल सके. बैठक में अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता समेत कनीय अभियंतागण मौजूद थे. फोटो- 8 पूर्णिया 25- बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करतीं मंत्री लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version