स्कूल में घुसकर की छात्रों से मारपीट
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोआसी
प्रतिनिधि, हरदा. मरंगा थानाक्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोआसी में बीते दो दिन पूर्व असामाजिक तत्वों ने स्कूली बच्चों से मारपीट की थी. इसे लेकर बुधवार को ग्रामीणों के साथ मुखिया अफरोज आलम ने विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मरंगा थाना के एसआई अभय रंजन पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचकर पीड़ित बच्चे असफाक खान, मुस्सिबुर, सैफ, अमीरुद्दीन सभी कक्षा दस के छात्रों से पूछताछ की. स्कूली बच्चों ने बताया कि वे सभी अपने क्लास रूम में पढ़ाई कर रहे थे. इसी क्रम में असामाजिक तत्व विद्यालय पहुंचकर छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित बच्चे के अभिभावक व ग्रामीण उग्र होकर विद्यालय पहुंचे. मुखिया अफरोज आलम, सरपंच नुरुल आलम, पंचायत समिति सदस्य मुमताज आलम ने उग्र ग्रामीणों को शांत कराया. मरंगा थाना के एसआई अभय रंजन ने पीड़ित बच्चे का बयान के साथ प्रधानाध्यापक महफूज आलम से घटना की विस्तृत जानकारी ली. मुखिया अफरोज आलम ने पुलिस से दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. फोटो. 24 पूर्णिया 15 – घटना की जानकारी लेते मरंगा पुलिस व मुखिया अफरोज आलम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है