24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौराणिक धार्मिक स्थल व महान विभूतियों के नाम पर बनेगा प्रवेश द्वार

बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले

निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसलेपूर्णिया. महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर निगम के सभागार में हुई. महापौर विभा कुमारी द्वारा नगर आयुक्त एवं पदेन सदस्यों के साथ पिछली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गये निर्णयों, योजनाओं की प्रगति एवं उनपर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान बहुमत से सहमति बनी कि नगर निगम क्षेत्र में पूर्णिया के महान विभूतियों के नाम पर प्रवेश द्वार/धन्यवाद द्वार बनाए जाएंगे. इन प्रवेश द्वारों पर शहर के प्रसिद्ध स्थलों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान विभूतियों के नाम अंकित होंगे. इससे ना सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि उन महान विभूतियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी जिन्होंने शहर के लिए काफी कुछ किया है. बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, सशक्त स्थायी समिति के पदेन सदस्य स्वपन घोष, ममता सिंह, आशा महतो, कुमारी खुशबू, कमली देवी, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार एवं सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन मौजूद थे.नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया के पौराणिक धार्मिक स्थल माता पूरण देवी द्वार, महान संत पूज्यपाद महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के नाम पर संत महर्षि मेंहीं द्वार, फणीश्वर नाथ रेणु द्वार, भोला पासवान शास्त्री द्वार, कमल देव नारायण सिन्हा द्वार (प्रथम विधायक), डा. लक्ष्मी नारायण सुधांशु द्वार (विधानसभा अध्यक्ष), राम नारायण मंडल द्वार (विधानसभा अध्यक्ष), फनी गोपाल सेन गुप्ता द्वार (प्रथम सांसद), ध्रुव कुताय साह द्वार सहित कई अन्य महान विभूतियों के नाम से प्रवेश द्वार/धन्यवाद द्वार बनाने पर बहुमत से सहमति बनी.इसके अलावा अजित सरकार की समाधि स्थल सुभाष नगर वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 14 आरएन चौक पर स्थित अजित सरकार प्रतिमा स्थल, वार्ड नंबर 13 वीर कुंवर सिंह स्मारक स्थल एवं वार्ड नंबर सात में कुताय साह स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का निर्णय भी लिया गया.

ग्रीन जोन पार्क एवं चिल्ड्रेन पार्क

पूरण देवी मंदिर के निकट ग्रीन जोन पार्क एवं चिल्ड्रेन पार्क, वार्ड नंबर 14 हाउसिंग कॉलोनी के अंदर पार्क के लिए आवंटित जमीन पर ग्रीन जोन पार्क, वार्ड नंबर 17 पुराना हवाई अड्डा के निकट ग्रीन जोन पार्क एवं सौंदर्यीकरण, महामाया स्थान रामबाग में ग्रीन जोन पार्क एवं सौंदर्यीकरण, वार्ड नंबर 13 पुराना बस स्टैंड के निकट ग्रीन जोन पार्क एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर भी पदेन सदस्यों ने सहमति दी.

सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश

बैठक के दौरान पदेन सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मरंगा जीरो माइल तीन मुहानी एवं पॉलिटेक्निक चौक के जीर्णोद्धार कार्य का निर्णय पूर्व में लिया गया था. इसपर कोई अमल नहीं हो पाया है. इन दोनों जगहों के सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा वार्ड नंबर 11 मध्य विद्यालय उफरैल के सामने एवं वार्ड नंबर 19 विश्वसरैया चौक के सौंदर्यीकरण का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. साथ ही पॉलिटेक्निक चौक पर स्थित सामुदायिक भवन के भी जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया जबकि गुलाबबाग मेला ग्राउंड एवं पॉलिटेक्निक चौक पर मॉड्यूलर शौचालय बनाने पर भी सभी की सहमति बनी.

अच्छी क्वालिटी का डस्टबीन लगेंगे

नगर निगम द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर अच्छी क्वालिटी के 80 से 100 लीटर वाले स्टेनलेस स्टील के 250 डस्टबिन लगाने का टेंडर हुआ था. एजेंसी द्वारा जिस डस्टबिन की आपूर्ति की गई है उसका थीकनेस काफी कम है तथा 50 से 60 लीटर का डस्टबिन गुणवत्ताविहीन है. नगर निगम क्षेत्र में जहां-जहां भी डस्टबीन लगाए गए है उसे तत्काल हटाते हुए अच्छी क्वालिटी का डस्टबीन लगाने का निर्देश दिया गया.

चौक-चौराहों पर बनेंगे बस शेल्टर

आधुनिक बस शेल्टर के लिए नगर निगम द्वारा पूर्व में निर्णय लिया गया था. इसके लिए बुधवार की बैठक में स्थल का चयन करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्यादेश जारी करने का निर्णय लिया गया.इसके तहत मरंगा, पोलिटेक्निक चौक, बस स्टैंड, आरएन साह चौक, गिरजा चौक, थाना चौक, मधुबनी चौक, फोर्ड कंपनी चौक, कटिहार मोड़, सोनौली चौक, नेवालाल चौक, जीरो माइल गुलाबबाग, रामबाग चौक, प्रखंड कार्यालय पूर्णिया पूर्व, बेलौरी चौक, पंचमुखी मोड़, राजकीय मेडिकल काॅलेज गेट, बिहार टाॅकिज मोड़, सिटी चौक कालीबाड़ी, सत्संग विहार चौक मरंगा सहित कई अन्य जगहों पर जल्द ही आधुनिक बस शेल्टर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टेंडर

बैठक के दौरान आवारा कुत्तों से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर पूर्व में लिए गए निर्णय पर आवश्यक कार्रवाई का निर्णय लिया गया. शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम टेंडर निकाला जाएगा. इसके बाद चयनित एजेंसी द्वारा शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़कर एंटी रैबीज एवं स्टरलाइजेशन (प्रजनन शक्ति खत्म करने) की सूई दी जाएगी. एक सप्ताह तक देखभाल करने के बाद पुनः इन कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा.फोटो- 20 पूर्णिया 17- बैठक में शिरकत करतीं महापौर एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें