20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल स्तर पर खोले जायेंगे उद्यमिता विकास केंद्र

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत

पूर्णिया. जिले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत पूर्णिया जिला के चारो अनुमंडलों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरीयतानुसार किसी कॉलेज के परिसर में अनुमंडल स्तरीय उद्यमिता विकास केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल स्तर पर उद्यमिता विकास केंद्र खोलने हेतु कॉलेज चिन्हित करने का निर्देश जीएम डीआईसी पूर्णिया को दिया गया है.जिला पदाधिकारीने बताया कि उद्यमिता विकास केंद्र खुल जाने से स्टार्ट अप पूर्णिया को और बढ़ावा मिलेगा तथा इससे नए उद्यमी आगे बढ़ेंगे. उद्यमिता विकास केंद्र से स्किल डेवलपमेंट तथा नवाचार में सहायता प्राप्त कर उद्यमी अपने साथ-साथ अन्य लोगो को भी रोजगार उपलब्ध कराएंगे.उन्होने बताया कि उद्यमिता विकास केंद्र पूर्णिया जिले में उद्योग के विकास का इकोसिस्टम तैयार करने में सहायक होगा. उद्यमिता विकास केंद्र में प्रत्येक माह कम से कम दो उद्यमिता विकास इवेंट कराया जायेगा जिससे युवाओं को और जागरूक किया जा सके. जिला पदाधिकारी द्वारा जीएम डीआईसी पूर्णिया को अनुमंडल स्तरीय उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हेतु अग्रेतर करवाई अविलंब करना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें