नदी का पानी घटते ही कटाव शुरू, ताराबाड़ी में स्थित विकट
ताराबाड़ी में स्थित विकट
बायसी. प्रखंड में बहने वाली कनकई , महानंदा और परमान नदी के जलस्तर में कमी होने से कई जगह कटाव शुरू हो चुका है .अभी सबसे ज्यादा कटाव कनकई नदी से ताराबारी पंचायत में हो रहा है. ताराबारी पंचायत कनकई और महानंदा नदी के बीच में बसा हुआ है .ताराबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 6 सानी ताराबारी में भी कटाव हो रहा है. इसके अलावा वार्ड 2 यादव टोला में अब तक नागेश्वर यादव, दुर्योधन यादव ,रोशन देवी एवं कमल यादव समेत चार लोगों का घर नदी में कट चुका है. यादव टोली में लगभग 50 परिवार का घर नदी के किनारे बसा हुआ है. इन सभी के ऊपर नदी कटाव का खतरा बना हुआ है. अंचल पदाधिकारी गणेश पासवान ने नदी कटाव का निरीक्षण किया . निरीक्षण के बाद जिन भी लोगों का घर नदी में कटा है] उसकी सूचना आपदा विभाग को भी दी जा रही है. पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया . फोटो. 29 पूर्णिया 24- नदी किनारे बसे लोगों पर कटाव का खबतरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है